Document
Create a free account

एमएटीएम के बारे में

अकसर ऐसा होता है कि भुगतान करने के लिए आपके पास पैसे कम पड़ जाते हैं और आपके नज़दीक कोई एटीएम भी नहीं होता है। इस समस्या को दूर करने के लिए, पेवर्ल्ड अपने रिटेल आउटलेट की रेंज के माध्यम से आपको नकद निकासी समाधान उपलब्ध कराता है। आपको चाहे आपके द्वारा खरीदी गई वस्तुओं या सेवाओं के लिए भुगतान करना हो या रिटेल स्टोर से नकदी निकालना हो, पेवर्ल्ड के माइक्रो एटीएम उपकरण इस सबको बड़ी सुविधा के साथ संभव बनाता है। आप किसी भी बैंक के डेबिट / एटीएम कार्ड को स्वाइप करके इस डिवाइस से ₹ 10,000 तक निकाल सकते हैं। पेमेंट के लिए इस अल्ट्रापोर्टेबल डिवाइस को ग्राहक के घर जाकर ले जाकर कार्ड स्वीकृति के लिए भी उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए रिटेलरों को केवल पेवर्ल्ड के माइक्रो एटीएम उपकरण को प्राप्त करने की आवश्यकता है और वे लेनदेन करने के लिए तैयार हैं।

नकद निकासी

शेष राशि की जाँच करें

सेवा के लाभ

48 घंटे के भीतर सेवा शुरू

बैंक अवकाश पर भुगतान सुविधा

मुनाफे का तुरंत भुगतान किया जाता है

100 - 10,000 के बीच निकासी सीमा

अपनी एमएटीएम सेवा की शुरुआत कैसे करें

एमएटीएम सेवा का चयन करें

आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

सेवा शुरू होने पर उपकरण को जोड़ें

लेन-देन की शुरुआत करें और कमाई चालू करें

FAQ

1. mPOS मशीन क्या है और यह कैसे काम करती है?
सबसे पहले तो आप यह जानना चाहते होंगे कि पोस क्या है। पोस का फुल फॉर्म है मोबाइल प्वाइंट ऑफ सेल। mPOS मशीन एक पोर्टेबल डिवाइस होती है जोकि पीओएस मशीन के जैसा ही काम करती है पर उसके अलावा भी इससे और कई तरीके का लाभ भी हो सकता है। इस मशीन के माध्यम से किसी भी समय और कहीं भी कार्ड से पेमेंट किया जा सकता है और पेमेंट लिया भी जा सकता है। किसी भी व्यापारी के लिए एमपीओएस मशीन बहुत ही फायदेमंद होती है क्योंकि वह उसे अपने बिजनेस को बढ़ाने का एक मौका देती है। इसके अलावा बिजनेस डिजिटल भी हो जाता है। mPOS स्वाइप मशीन रिटेलर को बहुत ही सुविधा प्रदान करती है और कोई भी भुगतान या पेमेंट वायलेंस तरीके से करने में मदद पहुंचाती है। mPOS मशीन को लगवाने के लिए व्यापारी के पास एक इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए तथा स्मार्टफोन या टैबलेट पर इसका एप्लीकेशन या एप डाउनलोड होना चाहिए तथा एक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड रीडर भी होना जरूरी होता है। माइक्रो एटीएम मशीन प्राइस बहुत कम होने की वजह से इतने कम निवेश में ही कोई भी व्यापारी अपने बिजनेस को एक डिजिटल लुक दे सकता है और अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकता है। आप यह समझ गए होंगे कि पोस मशीन कैसे चलाये या स्वाइप मशीन का उपयोग कैसे करें आप पोस क्या है? के साथ पोस मशीन की जानकारी भी पा चुके होंगे। पोस मशीन की जानकारी बहुत ही लाभदायक होगी।
2. mPOS मशीन के क्या फायदे हैं?
पोस मशीन फुल फॉर्म है प्वाइंट ऑफ सेल। mPOS मशीन या माइक्रो एटीएम मशीन किसी भी व्यापारी को कई तरह के लाभ पहुंचाती है। यह न केवल पेमेंट की प्रक्रिया को बहुत आसान बना देती है बल्कि उसे तेज बनाकर यह व्यवसाय या बिजनेस को और अधिक ऊंचाई तक पहुंचा सकती है। आपको बता दें कि माइक्रो एटीएम प्राइस बहुत कम है। mPOS मशीन के कुछ लाभों का जिक्र नीचे किया गया है - mPOS माइक्रो बैंक या एटीएम स्वाइप मशीन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि वह किसी भी स्थिति में रिटेलर्स को भुगतान करने और बिक्री का पता लगाने में सुविधा प्रदान करता है। जो भी व्यापारी अपने प्रोडक्ट को अपने स्टोर या दुकान से बाहर बेचते हैं वो mPOS को कार्ड के माध्यम से बहुत तेज और सुरक्षित बना सकते हैं। इसके लिए उन्हें mPOS डिवाइस या एटीएम का इस्तेमाल करना होगा। mPOS स्वाइप मशीन का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इस डिवाइस द्वारा किए गए सभी प्रकार के लेनदेन एनक्रिप्टेड होते हैं। क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का डाटा mPOS डिवाइस में स्टोर नहीं होता है। इससे कंपनी को सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि वह सिक्योरिटी से जुड़े खतरों को कम कर देता है। डाटा को इकट्ठा करने का यह प्रोसीजर गोपनीयता और सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिससे कि उन नियमों का पालन बहुत आसानी से किया जा सके। mPOS तकनीक छोटे छोटे व्यवसायियों या छोटे व्यवसाय के लिए भी बहुत अधिक फायदेमंद रही है क्योंकि मशीन उनके अकाउंट को मैनेज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इतने सारे फायदे को जानने के बाद आप पोस मशीन प्राइस या स्वाइप मशीन प्राइस या फिर मिनी एटीएम मशीन प्राइस इन इंडिया को भी जानना चाहते होंगे तो आपको बता दें कि पोस मशीन प्राइस बेहद ही पॉकेट फ्रेंडली है। आप यह तो जान ही चुके होंगे कि माइक्रो एटीएम क्या है या पोस मशीन क्या है।
3. पेवर्ल्ड इंडिया में mPOS मशीन के लाभ क्या है?
पेवर्ल्ड इंडिया सभी बिजनेसमैन या फिर छोटे से छोटे बिजनेस को भी बहुत सारे लाभ देता है। बस जरूरत है माइक्रो बैंकिंग सेवाओं के साथ खुद को रजिस्टर करने की। पेवर्ल्ड इंडिया द्वारा दिए गए लाभों में से कुछ लाभों का जिक्र नीचे किया गया है: आप इसके बारे में परेशान न हों कि मिनी एटीएम कैसे लगाये। पेवर्ल्ड बहुत तेजी से एक्टिवेशन सर्विस देता है। माइक्रो बैंकिंग सेवाएं 48 घंटे के भीतर ही एक्टिवेट हो जाती है। पेवर्ल्ड मर्चेंट को तुरंत बने हुए मार्जिन का क्रेडिट कर देता है। जिस दिन बैंक की छुट्टी होती है उस दिन भी पेवर्ल्ड अपने प्लेटफार्म पर पेमेंट की सुविधा देता है। पेवर्ल्ड माइक्रो बैंक से कोई भी व्यक्ति ₹100 से ₹10000 के बीच पैसा निकाल सकता है।
4. सामान्य पीओएस सिस्टम के बजाय mPOS को क्यों चुनना चाहिए?
सामान्य POS टेक्नोलॉजी के मुकाबले mPOS के कई लाभ है जैसे - 1. mPOS के माध्यम से कहीं भी कभी भी पेमेंट लिया जा सकता है। mPOS टेक्नोलॉजी या मिनी एटीएम मशीन का सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि आप इसे कहीं भी हो, किसी भी स्थिति में हो तभी भी आप पेमेंट कर सकते हैं। mPOS डिवाइस किसी भी समय किसी भी स्थिति में बहुत अच्छे से काम करेगा और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप एक ऑनलाइन इ-कॉमर्स बिजनेस से जुड़े हुए हैं या नहीं। आप कार्ड ऑन डिलीवरी के माध्यम से भी अपने प्रोडक्ट को भेज सकते हैं या फिर एक रेस्त्रां के रूप में भी अपने खाने की होम डिलीवरी पर इसके माध्यम से पेमेंट ले सकते हैं। 2. बेहद आसान mPOS डिवाइस या मिनी एटीएम बैंक को लगाने के लिए बहुत अधिक टेक्नोलॉजी के ज्ञान की जरूरत नहीं होती है। mPOS माइक्रो बैंकिंग को संचालित करना भी बहुत ही आसान है। सामान्य तौर पर इसके लिए ट्रेनिंग की कोई जरूरत नहीं होती है। mPOS ऐप में पाया जाने वाला सॉफ्टवेयर कस्टमर को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है। इसे आप अपनी दुकान पर एक से अधिक बिलिंग काउंटर पर भी रख सकते हैं या फिर ऐसे कई डिवाइस भी खरीद सकते हैं। 3. सामान्य POS की लागत अधिक हो सकती है जबकि mPOS की कीमत पॉकेट फ्रेंडली है। अगर आपके पास पहले से कोई POS डिवाइस नहीं है तो अपने बिजनेस के लिए आप इस डिवाइस को लगाएंगे तो यह बहुत महंगा पड़ सकता है। इसके लिए आपको बहुत अधिक खर्च करने की जरूरत होगी क्योंकि आपको एक नए टेलीफोन कनेक्शन या फिर एक नया सिम कार्ड और साथ ही एक कार्ड स्वाइपिंग मशीन भी खरीदनी पड़ेगी। दूसरी ओर अगर आप mPOS डिवाइस लगवाना चाहते हैं तो उसकी कीमत बहुत कम है। स्वाइप मशीन की कीमत या कार्ड स्वाइप मशीन प्राइस की बात करें तो यह सामान्य स्वाइपिंग मशीन की तुलना में इसे आप बहुत कम कीमत पर पा सकते हैं। 4.ऑटोमेटेड सेटेलमेंट्स और इंटीग्रेशन कैपेबिलिटीज अगर आप mPOS डिवाइस का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको नया बैंक खाता खोलने की भी जरूरत नहीं होगी आप अपने बिजनेस के लिए कार्ड से पेमेंट स्वीकार करने का विकल्प अपनी मौजूदा बचत खाते पर ही ले सकते हैं। इसके अलावा आपको स्मार्टफोन पर लेनदेन की रियल टाइम रिपोर्ट भी मिल जाएगी। mPOS डिवाइस की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसे आसानी से आप अपने बिजनेस के साथ भी जोड़ सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको बहुत सारे टेक्नोलॉजी या फिर उपकरणों की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ एक स्मार्टफोन की माध्यम से आप अपने बिजनेस और उससे जुड़े लेनदेन की सभी प्रक्रिया पर आसानी से नजर रख सकते हैं। आप यह तो जान ही चुके हैं कि मिनी एटीएम कैसे लगाएं। 5.mPOS सुरक्षित है। mPOS बहुत अधिक सुरक्षित टेक्नोलॉजी है क्योंकि यह पीसीआई और ईएमवी दोनों के नियमों का पालन करती है। जियो टैगिंग सुविधाओं के साथ-साथ mPOS उपकरणों में सफल लेनदेन की संख्या अधिक है। अधिकतर mPOS डिवाइस यह बताती हैं कि लेनदेन कहां हो रहा है और आप उस लेनदेन को ट्रैक भी कर सकते हैं। 6.mPOS मशीन बहुत सारी सुविधाएं देती है। mPOS मशीन व्यापारियों को कई अलग-अलग तरीकों की सुविधाएं भी देता है। वह उन्हें यह पता लगाने में मदद करता है कि कौन क्या खरीद रहा है और इसी तरह की कई अन्य रिपोर्ट भी उन तक पहुंचाता है। जब व्यापारी अपने दर्शकों को पहचान लेते हैं तो फिर वह उन तक संदेश पहुंचाने के लिए mPOS टेक्नोलॉजी का उपयोग कर सकते हैं। 7.mPOS में कस्टमर के चेकआउट को देखने की सुविधा mPOS मशीन की सहायता से कर्मचारी किए जाने वाले सभी पेमेंट को बहुत आसानी से देख सकता हैं। इसका इस्तेमाल कर्मचारियों को ग्राहकों की जरूरतों के बारे में बताने के लिए किया जा सकता है और इसके माध्यम से फीडबैक को आसान बनाया जा सकता है। इससे यह पता लगाना बहुत आसान हो जाता है कि ग्राहक उनसे क्या अपेक्षा करता है। ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरने में यह उनकी सहायता करता है।
5. पेवर्ल्ड इंडिया के mPOS को ही क्यों चुनें ?
पेवर्ल्ड इंडिया mPOS व्यापारियों को उनके बिजनेस को बढ़ाने का मौका देने के साथ-साथ कई अन्य लाभ भी देता है। इनमें से कुछ लाभ निम्नलिखित है जिसके बाद आपको पता चलेगा कि पेवर्ल्ड इंडिया के mPOS को ही क्यों चुनें - 1.पेवर्ल्ड इंडिया का mPOS कस्टमर के किसी भी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड द्वारा किए गए पेमेंट को भी स्वीकार करता है। यह स्वाइप मशीन द्वारा भुगतान कर सकता है। 2.पेवर्ल्ड इंडिया कस्टमर को ₹2000 कैश निकालने की भी सुविधा देता है। 3.पेवर्ल्ड इंडिया mPOS या mATM से किया गया लेनदेन बहुत तेजी के साथ होता है और उतना ही अधिक सुरक्षित भी होता है। 4.पेवर्ल्ड इंडिया mPOS डिवाइस एक बहुत छोटा सा और बहुत ही आसान टेक्नोलॉजी है जोकि काउंटर पर बहुत कम जगह लेता है और इसे कहीं भी ले जाना भी बेहद आसान होता है। 5.पेवर्ल्ड इंडिया mPOS में आप चाहे जितनी बार भी चाहें स्वाइप कर सकते हैं। 6.इसके अलावा भी पेवर्ल्ड इंडिया का mPOS कई सारी सुविधाएं देता है जिसका उपयोग आप कर सकते हैं और उससे अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं। 7.पेवर्ल्ड इंडिया mPOS मशीन को दुकानदार किसी भी खाते से जोड़ सकते हैं। वह अपने बचत खाते या सेविंग अकाउंट से भी इसे जोड़ सकते हैं। मिनी एटीएम कमीशन इसी में आ सकता है। 8.mPOS मशीन की कीमत बहुत अधिक नहीं है और इसको एक ही दिन में एक्टिवेट किया जा सकता है।