पेमेंट सेवाएं

नकदी प्रबंधन प्रणाली

पेवर्ल्ड (Payworld) रिटेलर केंद्र पूरे भारत भर में कई एनबीएफसी के लिए ईएमआई संग्रह के लिए स्पर्श बिंदु हैं। इस प्रक्रिया की शुरुआत ग्राहक को उसके ऋण / ईएमआई आईडी जैसे लोन नंबर, अलॉटमेंट आईडी आदि के वैध विवरण प्रदान करने के साथ की जाती है, जिसके आधार पर लेनदेन किया जाता है। एक बार लेन-देन पूरा होने के बाद ग्राहक को अपने मोबाइल नंबर पर एक पुष्टि प्राप्त होती है। भारत भर में 200,000 से अधिक सक्रिय खुदरा स्पर्श केन्द्रों के साथ , पेवर्ल्ड (Payworld) ने ग्राहकों और एनबीएफ़सी के बीच ईएमआई के संग्रह के लिए अंतर को कम कर दिया ह

भारत बिल भुगतान सेवा

पेवर्ल्ड (Payworld) पोर्टल अपने खुदरा विक्रेताओं को ग्राहकों की ओर से बिजली, पानी, गैस, फिक्स्ड-लाइन, और नगरपालिका कर आदि जैसे उपयोगी बिलों का भुगतान करने की अनुमति देता है। वे इस सेवा का उपयोग करने के लिए निकटतम पेवर्ल्ड (Payworld) रिटेल टच पॉइंट तक जा सकते हैं। चूँकि पेवर्ल्ड (Payworld) भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) के तहत एक पंजीकृत एजेंट संस्थान है, इसलिए ग्राहक अपने रिटेल केन्द्रों के माध्यम से अतिरिक्त घंटो के लिए इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं । एक स्थान पर कई उपयोगी बिलों का भुगतान करने की सुविधा हमारे ग्राहकों को अत्यधिक संतुष्टि देती है।

एमएटीएम

अकसर ऐसा होता है कि भुगतान करने के लिए आपके पास पैसे कम पड़ जाते हैं और आपके नज़दीक कोई एटीएम भी नहीं होता है। इस समस्या को दूर करने के लिए, पेवर्ल्ड अपने रिटेल आउटलेट की रेंज के माध्यम से आपको नकद निकासी समाधान उपलब्ध कराता है। आपको चाहे आपके द्वारा खरीदी गई वस्तुओं या सेवाओं के लिए भुगतान करना हो या रिटेल स्टोर से नकदी निकालना हो, पेवर्ल्ड के ऍम पॉज / माइक्रो एटीएम उपकरण इस सबको बड़ी सुविधा के साथ संभव बनाता है। आप किसी भी बैंक के डेबिट / एटीएम कार्ड को स्वाइप करके इस डिवाइस से ₹ 10,000 तक निकाल सकते हैं। पेमेंट के लिए इस अल्ट्रापोर्टेबल डिवाइस को ग्राहक के घर जाकर ले जाकर कार्ड स्वीकृति के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।

मोबाइल रीचार्ज

मोबाइल और डेटा कार्ड को रीचार्ज करना अब पहले से आसान हो गया है। रिटेलर पेवर्ल्ड पोर्टल के माध्यम से सभी ऑपरेटरों के मोबाइल और डेटा कार्ड को शीघ्रता से रीचार्ज कर सकते हैं। यह सुविधा ग्राहकों का जीवन सरल बनती है क्योंकि उन्हें अपने ऑपरेटर के स्टोर की खोज करने के बजाय अपने निकटतम पेवर्ल्ड रिटेल आउटलेट पर जाने की आवश्यकता होती है। पेवर्ल्ड का सभी प्रमुख ऑपरेटरों के साथ टाई-अप वास्तविक समय पर रीचार्ज करने की अनुमति देता है।

डी.टी.एच. रीचार्ज

डी.टी.एच. प्लान को रीचार्ज करने की सुविधा ब्रांड स्टोर या ऑपरेटरों तक सीमित नहीं है। पेवर्ल्ड रिटेलर अपने ग्राहकों के सभी प्रमुख डायरेक्ट- टू-होम ऑपरेटरों के डी.टी.एच.रीचार्ज कर सकते हैं। इन सभी ऑपरेटरों और सेवा प्रदाताओं के साथ पेवर्ल्ड का टाई-अप रीटेलरों को वास्तविक समय पर तत्काल और बिना बाधा के रीचार्ज सेवा प्रदान करने में सक्षम बनाता है। ग्राहकों को अपने नजदीकी रिटेल टच प्वाइंट में जाने और उन्हें अपना डी.टी.एच. नं. देने की आवश्यकता होती है। रीचार्ज को बिना किसी परेशानी के तुरंत किया जाता है। ग्राहक अपने डी.टी.एच. के रीचार्ज के लिए कोई भी प्लान या सब्सक्रिप्शन चुन सकते हैं।

आधार एटीएम

आधार एटीएम एक डिजिटल भुगतान प्रणाली है जो बायोमेट्रिक्स के माध्यम से आधार सत्यापन का उपयोग करके मौद्रिक लेनदेन की अनुमति देती है। इसे एनपीसीआई (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) द्वारा विकसित किया गया है, जो आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) के लिए एक निकाय है। आधार माइक्रो एटीएम का उपयोग करके, आधार कार्डधारक अपनी विशिष्ट पहचान संख्या की सहायता से किसी भी लेनदेन को कुशलतापूर्वक पूरा कर सकते हैं।