डिस्ट्रीब्यूटर साइन अप

अगर आप एक डिस्ट्रीब्यूटर हैं तो आपके पास अपने रिटेलर नेटवर्क के माध्यम से अधिक कमाने का अवसर है। आप अपने रिटेलरों को पेवर्ल्ड सदस्य बनाने में मदद करके ऐसा कर सकते हैं। आपके रिटेलर नेटवर्क के पेवर्ल्ड पोर्टल पर हर ट्रांज़ैक्शन पर आपको आकर्षक कमीशन मिलता है। आप जितने अधिक रिटेलर पेवर्ल्ड पर जोड़ेंगे, उतना ही ज़्यादा आप कमा सकते हैं। पेवर्ल्ड डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके साइन अप करें।
Fill Your Details Below We Will Get Back To You Right Away!

    Already in businessYesNo

    FAQ

    मैं किन तरह की सेवाओं के लिए पेवर्ल्ड में वितरक बन सकता हूँ?
    • AEPS: AEPS, जिसे कि आधार सक्षम भुगतान प्रणाली के नाम से भी जाना जाता है, NPCI या फिर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा बैंकों जैसे कई तरह के वित्तीय संस्थानों के लिए हाल फिलहाल में शुरू की गई एक नई भुगतान सेवा है।  AEPS के माध्यम से एक उपभोक्ता अपने आधार कार्ड के माध्यम से लेनदेन की पूरी प्रक्रिया को पूरा करता है। AEPS की सुविधा देने वाला बैंक किसी भी ग्राहक या फिर खाताधारक को किसी भी बैंक से जुड़े लेनदेन को करने के लिए अपना आधार कार्ड देने के लिए कहता है। अब चाहे आपको नकद निकासी करवानी हो, या फिर शेष राशि की जानकारी ही क्यों न लेनी हो या फिर मिनी स्टेटमेंट ही निकालनी हो। वहीं एईपीएस में, पेवर्ल्ड लॉगिन रिटेलर बैंक खाताधारक से कभी भी आधार कार्ड और आधार आईडी मांगता ही है और साथ ही उंगलियों के निशान को बायोमेट्रिक के माध्यम से स्कैन करता है। इसके बाद पेवर्ल्ड रिटेलर लॉगिन आईडी के साथ ही सॉफ्टवेयर डेटाबेस के साथ कई तरह के विवरण का भी मिलान करता है। अगर आधार का विवरण प्रमाणित होता हैं, तो फिर आपका यह लेनदेन सफलतापूर्वक हो जाएगा।  लॉगिन आईडी की सुविधा वाला एक पंजीकृत पेवर्ल्ड रिटेलर भी बिना किसी समस्या के कोई भी बैंकिंग लेनदेन करने में आपकी पूरी मदद कर सकता है, पर एईपीएस की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पेवर्ल्ड एजेंट पंजीकरण बहुत ही आवश्यक है।  हो सकता है कि आपके मन में कई तरह के प्रश्न हो जैसे कि डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने तो फिर आप उसके लिए हमारे विशेषज्ञ से बात कर सकते हैं।

      बीबीपीएस: भारत बिल भुगतान प्रणाली, या इसके शॉर्ट फॉर्म में कह सकते हैं बीबीपीएस। यह 2014 में भारतीय सरकार द्वारा शुरू किया गया एक सरकारी और बेहद सुरक्षित सभी तरह के बिल भुगतान का मंच है। अगर आप बीबीपीएस के लिए पेवर्ल्ड लॉगिन रिटेलर हैं, तो फिर यह बेहद उपयोगी पेमेंट पोर्टल आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। आप  ग्राहकों के कई तरह के बिलों का भुगतान कर सकती हैं जैसे कि पानी, टेलीफोन, ब्रॉडबैंड, बिजली, डीटीएच, गैस और नगरपालिका टैक्स जैसे कई तरह के बिल का भी। किसी भी ग्राहक को बस इतना करना है कि वह अपने नजदीकी पेवर्ल्ड एजेंट के पास में जाए और एजेंट को वह बिल भुगतान सेवा के इस्तेमाल के लिए कहे। रिटेल पेवर्ल्ड डिस्ट्रीब्यूटर  और वितरक पेवर्ल्ड भारत बिल भुगतान प्रणाली के साथ रजिस्टर होते हैं, जिसके माध्यम से ग्राहक किसी भी समय रिटेल दुकानों पर भी बिल भरने की सेवा का लाभ उठा सकते हैं। पर्सनल बिलिंग एजेंटों पर बीबीपीएस के लाभों में से एक लाभ तो यह है कि जब भी बीबीपीएस प्लेटफॉर्म के माध्यम से लेनदेन होता है, तो यह तुरंत ही ग्राहक के बैंक खाते में दिखाई देने लगता है।  तुरंत पुष्टि हो जाने से यह ग्राहकों को संतुष्टि की भावना भी प्रदान करता है, और इसके बाद ग्राहक किसी भी तरह के भ्रम में नहीं होंगे। तो फिर सवाल यही उठता है कि क्या आप पेवर्ल्ड बीबीपीएस पेवर्ल्ड डिस्ट्रीब्यूटर  लॉगिन को खोज रहे हैं? या फिर पेवर्ल्ड डिस्ट्रीब्यूटर लॉगिन पाने के लिए आपको क्या करने की जरूरत पड़ेगी। आपकी इन सभी समस्यायों का समाधान हमारे विशेषज्ञ आसानी से कर सकते हैं।

      आईआरसीटीसी टिकट आरक्षण: भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम, जिसे कि संक्षिप्त में आईआरसीटीसी भी कहा जाता है, भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन और केंद्र सरकार के नियंत्रण में आने वाली एक स्वायत्त संस्था है। साथ ही यह भारतीय रेलवे द्वारा प्रदान की जाने वाली टिकट आरक्षण की सुविधा, पर्यटन और साथ ही खानपान सेवाओं के लिए भी मुख्य भूमिका निभाती है। कॉरपोरेशन एक पंजीकृत आईआरसीटीसी एजेंट कोबिस्के अधिकृत करता है जो कि ग्राहकों और यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक करने में बहुत अधिक मदद करता है और इसके साथ ही यह आने वाले कई तरह के लाभों का आनंद प्राप्त करता है। आईआरसीटीसी इंटरफेस के साथ पंजीकरण वाला एक पेवर्ल्ड एजेंट आपको बिना किसी रोक के चाहे कितनी भी संख्या में रेलवे टिकट बुक करने में बहुत अधिक मदद कर सकता है। जब से आईआरसीटीसी ने इस एजेंट मॉडल को पेश किया है तभी से बड़े पैमाने पर टिकट बुकिंग प्रक्रिया अधिक सुविधाजनक, तेज और कई तरह की परेशानी से मुक्त हो गई है। एक एजेंट द्वारा पेवर्ल्ड आईआरसीटीसी एजेंट पंजीकरण पूरा करने के बाद उनको आईआरसीटीसी वेबसाइट पर लेनदेन करने के लिए एक पेवर्ल्ड रिटेलर लॉगिन आईडी दी जाएगी। जिससे कि वो अपना काम निश्चिंत होकर कर सकता है और अपनी आय में काफी अधिक वृद्धि कर सकता है।

      बस टिकट एजेंट: किसी भी बस टिकट एजेंट का काम पेशेवर होता है जो कि यात्रियों को बस टिकट बेचने के एक रिटेल व्यवसाय को मैनेज करने का काम करता है, और साथ ही ग्राहकों को उनकी यात्रा के लिए एक कार्यक्रम बनाकर भी देता है। इसके अलावा वह उनके गंतव्य के लिए सबसे सस्ता और साथ ही सबसे सुविधाजनक मार्ग भी प्रदान करने का काम करता है।  इनकी मदद से आप बहुत किफायती दरों पर सबसे सुविधाजनक मार्गों के साथ ही बहुत ही बेहतरीन यात्रा भी कर सकते हैं। आप इस समय यह भी सोच सकते हैं कि कोई भी बस टिकट एजेंट बन सकता है, पर यह बात पूरी तरह से सच नहीं है। हर कोई बस टिकटिंग एजेंट के रूप में काम नहीं कर सकता क्योंकि उन्हें दुनिया भर के हर शहर, राज्य और साथ ही देश के लिए यात्रा के समय के साथ साथ रास्ते इत्यादि की सटीक जानकारी की भी जरूरत पड़ेगी। पेवर्ल्ड रिटेलर्स बस की टिकट बुकिंग के लिए भी लॉग इन कर सकते हैं और इसके साथ ही अपनी ट्रैवल एजेंसी भी शुरू कर सकते हैं। अगर आप पेवर्ल्ड के साथ बस टिकट एजेंट बनना चाहते हैं, तो फिर आप केवल एक बुकिंग एजेंट रजिस्ट्रेशन की ही जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा देखा जाए तो बस टिकटिंग पंजीकरण के साथ पेवर्ल्ड लॉगिन रिटेलर बनना एक बेहद ही तेज़ और परेशानी से मुक्त प्रोसिजर होता है जो कि ग्राहकों को बेहद आसान और सुरक्षित टिकट बुकिंग, बहुत आसानी से टिकट कैंसिल कराने की व्यवस्था देते हुए आपका बहुत सारा पैसा बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है।

      सीएमएस: कैश मैनेजमेंट सिस्टम, जिसे कि संक्षिप्त में सीएमएस के नाम से भी जाना जाता है, एक ऑटोमैटिक ऐसा समाधान है जो कि ग्राहकों को उनके नकदी को निकालने और उसके लेनदेन को मैनेज करने में काफी अधिक मदद करता है।  जब अधिकतर कैश मैनेजमेंट सिस्टम की बात आती है, तो नकदी का इस्तेमाल उनके ही द्वारा नियंत्रित किया जाता है, और साथ ही नकद-प्रबंधन सेवाओं को मैनेज होने तक स्वचालित भी किया जाता है  लेकिन पेवर्ल्ड के माध्यम से हमने पूरे देश में एमएफआई (मनी फ्लो इंडेक्स) / एनबीएफसी/ कैब एग्रीगेटर्स के लिए नकदी इकठ्ठा करने के लिए एक बेहद ही मजबूत कैश मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया है। देखा जाए तो यह इसकी बेहद सरल प्रक्रिया होती है जोकि कि तय करती है कि जब कोई ग्राहक पेवर्ल्ड सुपर पेवर्ल्ड डिस्ट्रीब्यूटर के साथ लेनदेन करने के लिए जाता है, तो उसे अपने दस्तावेज और साथ ही कई जानकारियां जैसे कि आवंटन आईडी, लोन नम्बर, मोबाइल नंबर आदि बताने की जरूरत होती है। पर यह इस बात पर निर्भर करता है कि किस तरह के लेनदेन की जरूरत है और यह शुरू किया गया है नहीं।  लेन-देन पूरा होने के बाद, ग्राहक को एक सक्सेस लेनदेन का कन्फर्मेशन भी प्राप्त होगा।  पूरे देश में एमएफआई (मनी फ्लो इंडेक्स)/एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी)/कैब एग्रीगेटर्स को कैश मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा दिया जाने वाला सबसे बेहतरीन फायदा तो यही है कि ग्राहक इसके माध्यम से बेहद आसानी से लेनदेन कर सकता है। आप किसी भी समस्या से बचने के लिए हमारे विशेषज्ञ से सलाह ले सकते हैं।

      एमपीओएस: मोबाइल पॉइंट-ऑफ-सेल, जिसे कि एमपीओएस भी सामान्य तौर पर कहा जाता है, एक ऐसी मशीन होती है जो कि ग्राहकों के प्रोसिजर की दक्षता को और अधिक बढ़ाने और साथ ही बिजनेस में सुधार करने के लिए भुगतान के साथ साथ अन्य कई तरह के लेनदेन से जुड़ी सेवाएं प्रदान की जाती है। एमपीओएस माइक्रो बैंक के माध्यम से दी जानेवाली सबसे महत्वपूर्ण लाभों में से एक लाभ तो यह है कि इसका कोई भी रिटेल पेवर्ल्ड डिस्ट्रीब्यूटर कई तरह की सेवाओं का आसानी से पता लगा सकता है और साथ ही विभिन्न तरह के क्षेत्रों में बिक्री को बेहद आसानी से बढ़ा सकता है। अगर आप एक व्यापारी हैं जो और आप अपने उत्पाद बेच रहे हैं या फिर स्टोर या कार्यस्थल के बाहर अपना बिजनेस कर रहे हैं, तो सबसे अच्छी बात तो यह होगी कि आप विभिन्न प्रकार के कार्डों और साथ ही भुगतान विधियों के लिए तेज़, सुरक्षित और बेहद ही सुविधाजनक लेन-देन करने के लिए एमपीओएस डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं। एमपीओएस स्वाइपिंग डिवाइस का एक अन्य लाभ यह होता है कि डिवाइस पर किया गया हरेक तरह का लेनदेन एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होता है, जो कि व्यवसाय की जानकारी को सीमित करने में बहुत अधिक मदद कर सकता है। इसके अलावा इसके डेटा का एक भी टुकड़ा एमपीओएस डिवाइस पर स्टोर नहीं किया जाता है और यही इसकी खासियत है जो कि किसी भी सुरक्षा उल्लंघन की संभावना को बहुत कम करने में मदद करता है जिससे कि ग्राहक बिना किसी डर के अपना काम कर सकते है।

      एयर टिकट बुकिंग एजेंट: बस या ट्रेन के टिकट एजेंट की तरह ही एयर टिकट एजेंट एयरलाइंस और साथ ही यात्रियों के बीच आप मध्यस्थ के रूप में काम कर सकते है और उसके साथ ही उनके उड़ान एक्सपीरियंस के हरेक पहलू को भी मैनेज कर सकते है। वैसे भी देखा जाए तो हवाई यात्रा करने वालों की संख्या हर दिन लगातार बढ़ ही रही है और साथ ही पेशेवर हवाई टिकट बुकिंग और मैनेजमेंट एजेंटों की मांग में भी भारी उछाल आया है। यही एजेंट यात्रियों के हवाई टिकट बुक करते हैं और साथ ही एयरलाइन, विशेष तरह के उड़ान और यात्रा के संबंध में आने वाले किसी भी प्रश्न का उत्तर भी देते हैं। आप एक बेहद ही सरल और आसान प्रक्रिया का पालन करते हुए पेवर्ल्ड डिस्ट्रीब्यूटर लॉगिन के साथ आसानी से हवाई टिकट बुकिंग एजेंट बन सकते हैं। इससे आपके इस सवाल का जवाब भी मिल गया होगा कि डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने।

      डीटीएच रिचार्ज रिटेलर: डिश टीवी, टाटा स्काई, एयरटेल इत्यादि जैसी कई कंपनियों के डीटीएच या फिर डायरेक्ट-टू-होम सब्सक्रिप्शन का लगभग एक दशक से अधिक समय से इस्तेमाल हो रहा है। फिर तो जाहिर सी बात है कि डीटीएच रिचार्ज का कारोबार भी बहुत अधिक काफी लोकप्रिय हो गया होगा। अगर आप एक पेवर्ल्ड रिटेलर हैं, तो फिर आप अपना खुद का डीटीएच रिचार्ज बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसको शुरू करना आपके लिए बहुत आसान हो सकता है।  पेवर्ल्ड के पास भारत का सबसे बड़ा पीए नेटवर्क होता है, जो कि कई तरह के रिटेल डिस्ट्रीब्यूटर को अविश्वसनीय रूप से ऑनलाइन रिचार्ज कार्यक्रम प्रदान करने का काम करता है। पेवर्ल्ड परिवार में डीटीएच रीचार्ज रिटेलर या फिर डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए हमारी कंपनी विशेष तरह की कैशबैक, छूट, कनेक्शन ट्रांसफर आदि कई तरह के लाभ भी प्रदान करती है। जब कभी भी डीटीएच रिचार्ज बिजनेस की बात आती भी है, तो रिटेल पेवर्ल्ड डिस्ट्रीब्यूटर  प्रत्येक पर पर्याप्त कमीशन भी कमाते हैं।  आप अपने सुविधाजनक समय पर रिचार्ज करते समय कनेक्शन और लेनदेन का काम कर सकते हैं।

      इंश्योरेंस पॉइंट-ऑफ-सेल्स एजेंट: IRDAI (इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया), जिसे कि शॉर्ट फॉर्म में IRDAI के नाम से भी जाना जाता रहा है, ने बीमा के क्षेत्र को अधिकतम करने के लिए भारत में POS या फिर पॉइंट-ऑफ-सेल्स की भी शुरुआत की है  इसलिए अगर आपके पास IRDAI का सर्टिफिकेट है तो फिर आप POS एजेंट के रूप में भी बीमा बेचने का काम कर सकते हैं। अभी तक एजेंटों के रूप में नियोजित होने में सक्षम कई तरह के प्रशिक्षित पेशेवरों की बहुत अधिक कमी के कारण यात्रा और वाहन बीमा का क्षेत्र कम होता जा रहा था इसलिए अधिक आबादी तक पहुंचने के लिए एक बेहद सरल प्रक्रिया और साथ ही बहुत अधिक एजेंटों की भी जरूरत थी। इन्हीं वजहों से IRDAI ने एक नया प्लेटफॉर्म पेश किया जिसे कि अब Insurance POS के नाम से भी जाना जाता है। अगर आप एक बीमा पीओएस एजेंट बनना भी चाहते हैं और साथ ही अतिरिक्त आय भी अर्जित करना चाहते हैं, तो फिर आप बीमा ब्रोकर कंपनी के साथ पंजीकृत हो जाएं और साथ ही प्रशिक्षण भी प्राप्त कर लें और आईआरडीएआई परीक्षा भी पास कर लें।
      आप जान ही गएं हैं कि डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने

      मोबाइल रिचार्ज एजेंट: आजकल किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे अधिक महत्वपूर्ण हिस्सा मोबाइल फोन हो गया है, इसलिए अब मोबाइल रिचार्ज बहुत जरूरी हो गया है।  मोबाइल रिचार्ज रिटेलर बनने के इच्छुक लोगों के लिए कई तरह के अवसर होते हैं। इसके दो बिल्कुल अलग-अलग विभाग हैं: ऑफलाइन और ऑनलाइन।  एक ऑफ़लाइन रिचार्ज व्यवसाय जो कि ज्यादातर दूरसंचार कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले स्क्रैच कार्ड पर निर्भर करता है। लेकिन इसके बेहद ही सीमित अवसर होते हैं। इसके उलट जब ऑनलाइन रिचार्ज पोर्टल की बात आती है तो फिर आप एक अच्छा कमीशन भी कमा सकते हैं। देखा जाए तो ऑनलाइन पोर्टल दिन-ब-दिन अधिक लोकप्रिय होते जा रहे हैं, जो कि बेहतर व्यवसाय और बेहतर कमाई का भी आपको आश्वासन दे सकते हैं। आपके कई सवालों जैसे कि डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने का समाधान भी हो गया होगा
    मुझे पेवर्ल्ड के विषय में और बताएं
    पेवर्ल्ड सुगल और दमानी ग्रुप ऑफ कंपनीज की अग्रणी भारतीय वित्तीय सेवा कंपनियों में से एक मानी जाती है जो कि सन् 2006 से इस क्षेत्र में सक्रिय है। इसकी सबसे बड़ी हाइलाइट्स में से बात करें तो यह 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 700 से अधिक जिलों में 700,000 से अधिक इसके रिटेल टच-प्वाइंट हैं। पेवर्ल्ड एक ऐसी कंपनी है जिसकी शुरुआत सर्विस कस्टमर और दूर दराज के बाजार क्षेत्रों को करीब लाने के लक्ष्य के साथ की गई थी। इसके मालिकाना लेनदेन प्लेटफॉर्म की मदद से, उपभोक्ता साथ ही पेवर्ल्ड एजेंट पैनल के माध्यम से नकद और डिजिटल तरीकों से बहुत ही आसानी से लेनदेन कर सकते हैं। हमारा सिद्धांत है  कि हम सभी के लिए जीवन को सरल बना पाएं चाहे वह रिटेल डिस्ट्रीब्यूटर हो पेवर्ल्ड डिस्ट्रीब्यूटर हो या कस्टमर हो। हमने आपने एजेंटो को हमेशा सबसे अधिक रिटर्न दिया है। हमारे इस मंच के साथ, रिटेल डिस्ट्रीब्यूटर हो पेवर्ल्ड डिस्ट्रीब्यूटर हो या कस्टमर को मनी ट्रांसफर, रेल, हवाई और बस टिकट की सुविधा, एईपीएस और एमएटीएम नकद निकासी जैसी उपयोगी सेवाओं को इस्तेमाल करने का अवसर मिलता है। साथ ही डीटीएच और मोबाइल रिचार्ज, यूटिलिटी बिल भुगतान, सीएमएस (कैश मैनेजमेंट सर्विसेज), अमेज़ॅन शॉपिंग इत्यादि का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। हर साल 100 मिलियन से अधिक लेनदेन इस प्लेटफार्म के माध्यम से किए जाते हैं।