Document
Create a free account

बीमा पीओएस के बारे में

कई कंपनियों के सभी प्रकार के बीमा के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन
पेवर्ल्ड (Payworld) अपने सर्विस पार्टनर के साथ मिलकर टियर 2 / टियर 3 शहरों में चार-पहिया और दोपहिया बीमा, जीवन और स्वास्थ्य बीमा जैसे जरूरत-आधारित बीमा उत्पादों की पेशकश करने के लिए मिलकर काम करता है। ग्राहक अपने निकटतम रिटेल केंद्र पर पहुंचकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं । पेवर्ल्ड (Payworld) एक समग्र कॉर्पोरेट एजेंट है और भारत में बीमा समाधान प्रदान करने के लिए अधिकृत है।

स्वास्थ्य

वाहन

घर

दुकान

जिंदगी

यात्रा बीमा

सेवा के लाभ

सबसे कम प्रीमियम

मुनाफे का तुरंत भुगतान किया जाता है

कागज रहित प्रक्रिया

हेल्थ इंश्योरेंस में कोई मेडिकल चेकअप नहीं

वाहन बीमा के लिए स्व निरीक्षण

एक बीमा पीओएस कैसे बने।

बीमा पीओएस योजना का चयन करें

व्यक्तिगत विवरण अपडेट करें (न्यूनतम 10 वीं पास)

24 घंटे के भीतर लेनदेन शुरू करें

FAQ

1. इंश्योरेंस PoS एजेंट बनने के क्या लाभ हैं?
मुश्किल या कठिन उत्पादों को बेचने के लिए बहुत अधिक प्रशिक्षित पेशेवरों की जरूरत नहीं। कई आसान उत्पादों के लिए नई व्यवस्था भी की गई है जिन्हें उपभोक्ता को बेचने के लिए बहुत अधिक अंडरराइटिंग प्रयासों की आवश्यकता नहीं होती है जैसे मोटर बीमा या यात्रा बीमा। जिन शर्तों को समझना और खरीदारों को समझाना आसान है ऐसी योजनाओं को बीमा PoS के दायरे में रखा गया है। इस आसानी कि वजह से बाइक इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने या हेल्थ इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने जैसे सवाल खत्म हो जाएंगे। इंश्योरेंस उत्पादों की रेंज: IRDAI द्वारा सूचीबद्ध उत्पाद जिन्हें PoS द्वारा बेचा जा सकता है, उनमें प्योर टर्म इंश्योरेंस प्लान, मोटर इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस और नॉन-लिंक्ड एंडोमेंट प्लान शामिल हैं। देखा जाए तो, PoS एजेंट उन उत्पादों को बेच सकता है जो नीचे दी गई 3 शर्तों को पूरा करते हैं - बीमा योजना को समझना और आसानी से समझाना इस तरह के निवेश से होने वाले फायदों की गणना किए गए हों। योजना के फायदे निश्चित, गैर-अस्थिर होते हैं। बेहद आसान प्रशिक्षण: क्योंकि PoS बीमा सलाहकार विश्वसनीय वित्तीय दलाल या बीमा एजेंसी के माध्यम से ट्रेनिंग लेकर ट्रेंड हो सकता है चाहे वह ऑफलाइन हो या ऑनलाइन ट्रेनिंग। और व्यक्ति इसे एक कैरियर बनाने का काम कर सकता है और साथ ही इस सवाल का जवाब भी मिल जाता है कि बीमा एजेंट कैसे बने। सबसे पहले, केवल राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) प्रशिक्षित PoS को सर्टिफाइड कर सकता था। लेकिन बाद में इस शर्त में ढील दी गई। अब कोई बीमाकर्ता, दलाल या मध्यस्थ भी उन्हें ट्रेनिंग दे सकता है। । सर्टिफाइड होने के बाद कोई भी पीओएस एजेंट बन सकता है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप अपने जीवन में क्या करते हैं। अब आपके इन सवालों कि हेल्थ इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने हिंदी में कैसे जाने या व्हिकल इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने का समाधान मिल चुका है। थोड़े से कौशल के साथ आप बड़े मुनाफे में बीमा बेच सकते हैं, लोगों को आर्थिक रूप से सुरक्षित कर सकते हैं और स्वयं को भी।
2. पेवर्ल्ड में दिए जाने वाले कई लाभ क्या हैं?
पेवर्ल्ड इंडिया में, व्यक्ति कई इंश्योरेंस सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इनमें से कुछ का के बारे में नीचे बताया गया है: पेपरलेस प्रक्रिया: पेवर्ल्ड में, इंश्योरेंस के लाभों का आनंद लेने के लिए किसी कागज की आवश्यकता नहीं होती है। हमारी कंपनी बिना परेशानी के काम करने में विश्वास करती है। न्यूनतम प्रीमियम: हमारी कंपनी न्यूनतम प्रीमियम सुनिश्चित करती है जो हम अपने ग्राहकों को देते करते हैं। स्वास्थ्य बीमा में चिकित्सा जांच की कोई आवश्यकता नहीं: स्वास्थ्य बीमा प्राप्त करने के लिए, पेवर्ल्ड चिकित्सा जांच की जरूरत को का खत्म कर देता है। तुरंत मार्जिन: हमारी कंपनी प्रत्येक बीमा योजना में तुरंत मार्जिन के लिए क्रेडिट प्रदान करती है।
3. इंश्योरेंस PoS एजेंट कैसे बनें?
नीचे बताए गए स्टेज को अपना करके, कोई भी व्यक्ति आसानी से उन सभी आवश्यकताओं को पूरा कर सकता है जो किसी व्यक्ति को बीमा PoS एजेंट बनने के लिए जरूरी हैं। 1) आसान रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया: उन लोगों के लिए जो इंश्योरेंस के व्यवसाय के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन बीमा PoS एजेंट बनने के बारे में कोई जानकारी नहीं है के लिए शुरुआती स्टेज में एक पंजीकरण फॉर्म को पूरा करना है जो आसानी से वेबसाइट पर उपलब्ध है। आगे बढ़ते हुए साथ ही लेख में बताए गए दस्तावेजों को जमा करना होगा। 2) ट्रेनिंग: पीओएस लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को कम से कम 15 घंटे का ट्रेनिंग करना पड़ता है। PoS एजेंटों को बीमाकर्ताओं, कॉर्पोरेट एजेंटों और दलालों द्वारा काम दिया जाता है। PoS एजेंट केवल जरूरत के इंश्योरेंस का प्रचार करते हैं। 3) सर्टिफिकेशन टेस्ट: जैसा कि कहा गया है, सर्टिफिकेशन एंप्लॉयर द्वारा किया जाता है तो परीक्षा भी उन्हीं के द्वारा ली जाती है। यह टेस्ट ऑनलाइन भी लिया जा सकता है। 4) कुछ जरूरी दस्तावेज: कुछ दस्तावेज हैं जिन्हें बीमा एजेंट बनने के लिए जमा करने की जरूरत है। ये कागजात है: पहचान प्रमाण - आधार कार्ड पैन कार्ड की कॉपी एड्रेस प्रूफ तस्वीर की प्रतियां न्यूनतम आयु 18-वर्ष भारत के निवासी माध्यमिक विद्यालय, मैट्रिकुलेशन, या कोई अन्य उसी महत्व की परीक्षा में पास होना यह जानने के बाद कि इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने या उससे जुड़ी क्या प्रक्रिया है तो आशा की जा सकती है कि अब आपके सवाल जैसे कि हेल्थ इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने या व्हिकल इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने खत्म हो गए होंगे।
4. इंश्योरेंस PoS(प्वाइंट ऑफ सेल्स) एजेंट कौन है?
PoS (प्वाइंट ऑफ सेल्स) की शुरुआत IRDAI द्वारा भारत में बीमा के क्षेत्र में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए इसकी शुरुआत की गई थी। आसान शब्दों में कहें तो एक PoS एजेंट IRDAI द्वारा सर्टिफिकेट मिलने के बाद इंश्योरेंस या बीमा बेच सकता है। भारत में आमजन तक इंश्योरेंस की पहुंच बहुत ही कम रही है क्योंकि प्रशिक्षित अर्थात ट्रेंड व्यक्तियों की कमी रही है जिन्हें एजेंट के काम पर लगाया जा सके। यहां तक ​​कि मोटर इंश्योरेंस या ट्रैवल इंश्योरेंस जैसे साधारण उत्पादों के लिए भी एजेंट्स की कमी भारत में रहती है और इसी को ध्यान में रखते हुए कार इंश्योरेंस एजेंट कैसे बनें के साथ जनरल इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने के बारे में भी जानकारी आगे दी गई है। पूरे देश में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए इस क्षेत्र की कंपनियों को अधिक बीमा एजेंटों की जरूरत है। एजेंट की कमी को पूरा करने के लिए उन्हें प्रमाणित करने की प्रक्रिया को आसान बनाने की ज़रुरत थी इसलिए, अधिक बीमा एजेंटों और वितरकों को जल्दी से बीमा के क्षेत्र में लाने के लिए, IRDAI ने एक नए तरीके से जुड़ने की अनुमति दी, जिसे PoS कहा जाता है। एजेंटों, दलालों और कॉर्पोरेट एजेंटों जैसे अन्य इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूटर की तुलना में इन व्यक्तियों की योग्यता और ट्रेनिंग की सीमा कम हो सकती है। इसीलिए IRDAI ने इन PoS बीमा एजेंटों को केवल कुछ मूल चीज़ों को ही बेचने की अनुमति दी है, जिसके लिए बहुत अधिक जानकारी की जरूरत नहीं होती है इसलिए जनरल इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने या मोटर इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने जैसे सवालों का जवाब अब PoS बन गया है जो बेहद ही आसान है। आप इस सवाल से परेशान न हो कि इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने बल्कि इनके बनने की प्रक्रिया अब मुश्किल नहीं है। PoS व्यक्तियों को सीधे बीमा कंपनियों या कई मध्यस्थों जैसे कॉर्पोरेट एजेंटों और बीमा दलालों द्वारा नियुक्त किया जाता है। अगर आप PoS एजेंट के रूप में जुड़ना चाहते हैं, तो खुद को किसी बीमा कंपनी या ब्रोकर के साथ रजिस्टर्ड करवाना होगा। जरूरी ट्रेनिंग लें, चीज़ों को समझे और निश्चित न्यूनतम प्रतिशत के साथ IRDA परीक्षा पास करें जिससे आपके सवालों जनरल इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने या लाइफ इंश्योरेंस एजेंट कैसे सवाल खत्म हो जाएं और आप एजेंट बन जाए। और अगर आप अतिरिक्त आय अर्जित करना चाहते हैं या बीमा उद्योग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आप PoS बीमा एजेंट बन सकते हैं।