Document
Create a free account

एमआर के बारे में

अब तुरंत अपने ग्राहकों के लिए पैसे ट्रांसफर करें
पैसे ट्रांसफर करने की जरूरत कभी भी पैदा हो सकती है। यह अक्सर गैर-बैंकिंग घंटों के दौरान उत्पन्न होती है। पेवर्ल्ड (Payworld) मनी ट्रांसफर आपको भारत में किसी भी आईएमपीएस और एनईएफटी समर्थित बैंक को बैंकिंग से परे तुरंत पैसे भेजने की अनुमति देता है।प्रेषक भारत भर में किसी भी पेवर्ल्ड (Payworld) रिटेल केंद्र के माध्यम से आसानी से पैसा भेज सकता है। लाभार्थी को भेजे गए धन को 10 सेकंड के भीतर उनके बैंक खाते में जमा कर दिया जाता है। ग्राहकों द्वारा किए गए इन लेनदेन को अत्यधिक सुरक्षित सर्वर के माध्यम से संसाधित किया जाता है। ग्राहक किसी भी माध्यम से खुदरा विक्रेताओं को पैसों का भुगतान कर सकते हैं। पेवर्ल्ड (Payworld) आरबीआई द्वारा अनुमोदित दिशानिर्देशों और पीपीआई और बैंकिंग संवाददाता लाइसेंस धारक के रूप में धन प्रेषण की सुविधा प्रदान करता है

शीघ्र धन प्रेषण

वाईबीएल धन प्रेषण

सेवा के लाभ

तुरंत धन भेजें

मुनाफा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ

तत्काल प्रेषक केवाईसी प्रक्रिया

मनी ट्रांसफर प्लेटफॉर्म का उपयोग करना सरल है

अपनी मनी ट्रांसफर सेवा की कैसे शुरूआत करें।

एमआर योजना का चयन करें

आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

48 घंटे के भीतर लेनदेन शुरू करें

FAQ

1. मनी ट्रांसफर एजेंट क्या है?
कई सवाल जैसे मनी ट्रांसफर कैसे करते हैं या मनी ट्रांसफर कैसे किया जाता है आपके मन में भी उठते होंगे और उठे भी क्यों न क्योंकि कुछ साल पहले एक जगह से दूसरी जगह पैसे ट्रांसफर करने का काम बहुत मुश्किल और परेशानी भरा हुआ करता था। लोग कई घंटों तक बैंक की लंबी कतारों में खड़े रहते थे और पैसे ट्रांसफर करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते थे पर मनी ट्रांसफर सेवाओं के शुरुआत के साथ, पैसे के लेन-देन करने की पूरी प्रक्रिया अब बहुत आसान और तेज हो गई है। अब लोग मिनटों में एक जगह से दूसरी जगह पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आप यह भी सोचते होंगे कि मनी ट्रांसफर एजेंट कैसे बने या मनी ट्रांसफ़र बिज़नेस कैसे करें, तो आइये आपके इन सवालों को भी अब ख़त्म कर देते है मनी ट्रांसफर एजेंट / रिटेलर एक व्यावसायिक काम है जो पैसा भेजने की सेवाओं से जुड़ा हुआ है और अपने ग्राहकों के लिए पैसा भेजने की सुविधा को आसान बनाते बनाता है। पेवर्ल्ड इंडिया के साथ, आप बहुत कम निवेश करके आसानी से मनी ट्रांसफर एजेंट बन सकते हैं। यह कंपनी रिटेलर / एजेंटों को किसी भी स्थान पर कम समय में और बेहद आसानी से पैसे भेजने की सुविधा देता है। हम अपने मनी ट्रांसफर रिटेलर्स को मनी ट्रांसफर के लिए सबसे सस्ती, सबसे सबसे सुरक्षित और सबसे विश्वसनीय सेवाएं प्रदान करना सुनिश्चित करते हैं और साथ ही आपके इस सवाल का भी उत्तर मिल गया होगा कि मनी ट्रांसफर क्या है। यदि आप पेवर्ल्ड के साथ मनी ट्रांसफर एजेंट बनना चाहते हैं तो आपका व्यवसाय बहुत बड़ा और अधिक लाभदायक होगा क्योंकि हमारी कंपनी छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायों, युवा व्यक्तियों, व्यापारियों और एजेंटों को करियर के कई अवसर देती है।
2. मनी ट्रांसफर एजेंट कैसे बनें ?
पेवर्ल्ड इंडिया के साथ दुकानदार अपने व्यवसाय में बहुत कम राशि का निवेश करके बहुत आसानी से मनी ट्रांसफर रिटेलर बन सकते हैं। पेवर्ल्ड इंडिया इससे जुड़ी सभी सहायता प्रदान करता है, और मनी ट्रांसफर लाइसेंस की खरीद के साथ-साथ ही मनी ट्रांसफर एजेंट पंजीकरण को भी पूरा करने की सुविधा देता है। इसके बाद पेवर्ल्ड का एजेंट आगे की सभी कार्यवाही करेगा। किसी भी व्यक्ति के लिए मनी ट्रांसफर एजेंट बनना बहुत ही सरल है। मनी ट्रांसफर के लिए निम्न शर्तों को पूरा करना जरूरी है - १) भारत का नागरिक होना चाहिए 2) मनी ट्रांसफर एजेंट बनने के लिए आवेदन करने से पहले उनकी आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। 3) दुकान का पता प्रमाण के साथ होना चाहिए। जो व्यक्ति यह जानना चाहता है कि मनी ट्रांसफर कैसे करें या पैसे ट्रांसफ़र कैसे करे तो उनको बता दूं कि मनी ट्रांसफर एजेंट बनना चाहता है उसके लिए कोई बहुत अधिक या विशेष योग्यता होनी जरूरी नहीं है। यह उन व्यक्तियों की भी मदद करता है जो अधिक पैसे कमाने के अवसर ढूंढ रहे हैं उनको पेवर्ल्ड अधिक कमीशन की गारंटी देता है। अब आपको पता चल गया होगा कि मनी ट्रांसफर एजेंट कैसे बने या मनी ट्रांसफ़र बिज़नेस कैसे करें जिससे अधिक पैसे कमा सकें।
3. मनी ट्रांसफर एजेंट बनने के क्या फायदे हैं?
मनी ट्रांसफर एजेंट बनने से जुड़े कई फायदे हैं। मनी ट्रांसफर एजेंट का कमीशन बहुत ही अधिक है और रिटेलर पेवर्ल्ड के माध्यम से मनी ट्रांसफर में पंजीकरण करके इन सभी लाभों का आनंद ले सकते हैं- 1) मनी ट्रांसफर एजेंट को बहुत अधिक कमीशन: मनी ट्रांसफर एजेंट इस नौकरी के साथ काफी अच्छा पैसा कमा सकता है जिसका उपयोग अपने विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ भविष्य की योजनाएं भी बना सकता है। 2) बहुत कम निवेश: मनी ट्रांसफर एजेंट बनने के लिए अधिक में पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। बहुत कम लागत पर मनी ट्रांसफर का काम शुरू करना आसान है। 3) एजेंट बनने की आसान प्रक्रिया: मनी ट्रांसफर एजेंट बनने का यह बहुत ही आसान तरीका है। इसके लिए निम्न चीजें चाहिए - ए) एक आईडी, व्यक्तिगत एड्रेस प्रूफ और दुकान का एड्रेस प्रूफ। बी) मनी ट्रांसफरट्रांसफर एजेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। 4) लेन-देन को करना आसान: कई सेवाओं के साथ मनी ट्रांसफर बहुत आसान हो गया है। इसके लिए बहुत अधिक मशीनों की कोई जरूरत नहीं है। मनी ट्रांसफर एजेंट वेब या मोबाइल डिवाइस के माध्यम से सभी ट्रांसफर कर सकता है। 5) पूरी ट्रेनिंग: अब सवाल आता है कि पैसे कैसे ट्रांसफ़र करे तो उसके लिए मनी ट्रांसफर एजेंट को अच्छी तरह से ट्रेनिंग और सहायता दी जाती जिससे उन्हें मनी ट्रांसफर करने में अधिक परेशानी का सामना न करना पड़े और सभी काम बहुत आसानी से हो जाए। इससे आपकी वो सारी आशंकाएं खत्म हो जाती हैं कि पैसे कैसे ट्रांसफ़र करते हैं या मनी ट्रांसफर कैसे करते है हिन्दी में क्योंकि ट्रेनिंग देकर आपको अच्छी तरह समझा दिया जाएगा।
4. पेवर्ल्ड द्वारा जाने वाले फायदे क्या हैं?
पेवर्ल्ड द्वारा रिटेलरों को कई फायदे दिए जाते है - 1) तुरंत पैसे भेजने की सुविधा: पेवर्ल्ड बहुत तेज़ और सुरक्षित तरीके से एक स्थान से दूसरे स्थान पर धन के लेनदेन को सुनिश्चित करता है जिससे इस सवाल का अपने आप भी जवाब मिल जाता है कि पैसे ट्रांसफ़र कैसे करते है। 2) सबसे अधिक मार्जिन: पेवर्ल्ड में दिए जाने वाले मार्जिन बाजार में सबसे अच्छे हैं 3) तुरन्त केवाईसी : केवाईसी जिसे "अपने ग्राहक को जानें" भी कहा जाता है, एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा बैंक अपने ग्राहकों की व्यक्तिगत और सहज जानकारी मांगते हैं। पेवर्ल्ड अपने सभी रिटेलरों के लिए तुरंत केवाईसी की सुविधा देता है। 4) आसान मनी ट्रांसफर प्लेटफॉर्म: यह बहुत सरल और सुरक्षित मनी ट्रांसफर प्लेटफॉर्म है जो सुरक्षित पैसे ट्रांसफर को सुनिश्चित करता है और इस प्रक्रिया में कोई समय नहीं लेता है। यह इतना आसान है कि आपके मन में ये सवाल ही नहीं उठेगा कि फंड ट्रांसफर क्या होता है या मनी ट्रांसफर कैसे करें हिंदी में ?
5. रिटेलर के लिए Payworld कमीशन स्ट्रक्चर कैसे काम करता है?
यदि आप पेवर्ल्ड में मनी ट्रांसफर रिटेलर हैं, तो हर बार जब भी कोई ग्राहक आपके पोर्टल के माध्यम से पेवर्ल्ड की सेवाओं को इस्तेमाल करता है, तो आप उस पर कुछ न कुछ कमीशन भी पाएंगे। पेवर्ल्ड पर हरेक सेवा के लिए कमीशन का स्ट्रक्चर अलग अलग होता है, पर पेवर्ल्ड से जुड़े हर रिटेलर को अधिक कमीशन और मुनाफे की गारंटी देता है। कमीशन की संख्या ग्राहकों की ओर से आपके द्वारा किए गए लेनदेन की संख्या पर निर्भर करती है। उदाहरण के लिए जब भी कोई ग्राहक रुपये का लेनदेन आपके एजेंट पोर्टल के माध्यम करेगा तो उसपर आपको कमीशन मिलेगा। पेवर्ल्ड रिटेलर को उस लेनदेन पर लगभग 1% का कमीशन देता है। इसी तरह हर बार मनी ट्रांसफर करने पर आप लगभग ५० पैसे से लेकर ५०० रुपये तक कमा पाएंगे। रिटेलर द्वारा किए गए हरेक ट्रांजेक्शन पर एक रुपए का कमीशन मिलता है। इसलिए एक रिटेलर तौर पर आपको अपना कमीशन बढ़ाने के लिए अपने रजिस्टर्ड पोर्टल के माध्यम से बहुत अधिक नकद ट्रांजेक्शन करने होंगे। आपको यह बात जरूर ध्यान रखना है कि 1% जीएसटी उसके लेनदेन पर जरूर लगेगी जोकि हरेक ट्रांजेक्शन एजेंट से बैंक लेता है इसलिए ट्रांजेक्शन के बारे में जरूर स्पष्ट रूप में बता दें।