Document
Create a free account

बस टिकट सेवा के बारे में

पेवर्ल्ड (Payworld) पोर्टल से सभी सरकारी एवं निजी बसें बुक करें
सीटों की तत्काल उपलब्धता और लचीले यात्रा समय के कारण , भारत में बड़ी संख्या में लोग अपनी यात्रा के उद्देश्य के लिए बसों का चयन करते है। यही कारण है कि पेवर्ल्ड (Payworld) अपने रिटेलर्स को पूरे भारत के सभी प्रमुख मार्गों के लिए बस टिकट बुक करने की पेशकश करता है। वर्तमान में पेवर्ल्ड (Payworld) 1.3 लाख से अधिक मार्गों को पोर्टल के माध्यम से बुक करने की अनुमति देता है। यह सेवा हमारे रिटेलरों को हर बूकिंग पर सर्वश्रेष्ठ भुगतान के साथ अपनी सीट चुनने,ऑनलाइन रद्दीकरण और तुरंत शुल्क वापसी जैसी सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास सुविधाएँ प्रदान करती है, सभी प्रमुख सरकारी संचालक भी पेवर्ल्ड (Payworld) मंच पर उपलब्ध हैं

सेवा के लाभ

सभी प्रमुख सरकारी(आरटीसी) एवं निजी बस संचालकों को एक स्थान पर एकीकृत किया गया है

सभी श्रेणियाँ उपलब्ध हैं, सामान्य गैर-एसी / डीलक्स-एसी / वोल्वो और डबल एक्सल प्रीमियम

रद्द करने पर तुरंत धनवापसी

उद्योग कमीशन में सर्वश्रेष्ठ

Bus  2.0 on Payworld
Air & Bus_16 jan

FAQ

1. बस टिकट एजेंट बनना एक बढ़िया आइडिया क्यों है?
बस बुकिंग ऑनलाइन टिकटिंग एजेंट न केवल बस का टिकट बेचने के लिए रिटेल को मैनेज करता है बल्कि वह अपने ग्राहकों के लिए टूर प्रोग्राम को भी बनाने का काम करता है और साथ ही उन्हें गंतव्य तक पहुंचने के लिए सबसे अच्छी सुविधा वह सबसे सस्ते दामों में दिलवाता है। बस जरुरी है कि बस बुकिंग ऑनलाइन एजेंट ग्राहक के सभी शेड्यूल से परिचित हो जाएं ताकि यात्रा ओर समय सभी जरूरतों के हिसाब से इंतजाम किया जा सके और बस टिकट बुकिंग की पूरी प्रक्रिया आसानी से हो सके। अब आप जानना चाहते होंगे कि बस का बिजनेस कैसे करें या बस का बिजनेस कैसे स्टार्ट करें ? तो आइए आपके इन सवालों का जवाब देते हैं। पेवर्ल्ड रिटेल दुकानदारों को एक रजिस्टर्ड बस बुकिंग ऑनलाइन एजेंट बनने और अपना खुद का टूर बिजनेस शुरू करने का मौका देता है। पेवर्ल्ड के साथ बस बुकिंग ट्रैवल एजेंट बनने की शुरूआती जरूरतों में शमिल है कि बस टिकट ऑनलाइन बुकिंग के ऐजेंट के रूप अपना पंजीकरण करवा लें। ऑनलाइन टिकट बुकिंग बस की तरह टिकट कैंसिलेशन बहुत ही आसान है। सिक्योर ऑनलाइन बस टिकट बुकिंग, और अच्छी तकनीकी की सहायता से यह पूरी तरह से आसान है और परेशानी भी किसी तरह की नहीं होती है।
2. बस टिकटिंग एजेंट बनने के क्या लाभ हैं?
बस टिकट एजेंट बनने से जुड़े कई फायदे होते हैं। इन लाभों में शामिल है - 1) ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा: बस बुकिंग ऑनलाइन एजेंट तुरंत लाइव बुकिंग की मदद से सभी ऑपरेटरों की तुलना कर सकता है और ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए अपने ग्राहकों को सबसेअच्छी सेवाएं दे सकता है। 2) कई सेवाओं का मौका: जैसा कि पहले बताया गया है कि ऑनलाइन बस टिकट एजेंट का काम सिर्फ टिकट बुकिंग तक ही नहीं होता है। बस ऑनलाइन बुकिंग के अलावा बुकिंग एजेंट कई अन्य सेवाएं भी अपने ग्राहकों को दे सकता है। इन सेवाओं की वजह से हुई कमाई के माध्यम से आप अपनी आय में भी बढ़ोतरी कर सकते हैं। 3) मोबाइल ट्रैवल एजेंसी: ऑनलाइन बस टिकट की बुकिंग की सुविधा होने से से कोई भी एजेंट अपनी एजेंसी को कहीं से भी बहुत ही आसानी से चला सकता है। 4) भविष्य के लिए उपयोगी व्यवसाय: टूर का यह बिजनेस बहुत वर्षों से धीरे-धीरे बढ़ रहा है और इस प्रकार नौकरी के कई अवसर भी मिल रहे हैं। बस बुकिंग एजेंट इस अवसर का उपयोग अपने बिज़नेस को बढाने का काम कर सकता है। ऑनलाइन बुकिंग बस के अलावा अन्य माध्यमों के माध्यम से अतिरिक्त कमाई कर सकता है। 5) बस टिकट एजेंट का आसान पंजीकरण: बस बुकिंग एजेंट बनने का प्रोसिजर बहुत ही सरल है। केवल जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के बाद बस टिकटिंग सेवा खरीदने की जरूरत होती है। बस तिकीट बुकिंग पंजीकरण के बाद कोई भी बस टिकट एजेंट का काम कर सिर है।
3. बस टिकटिंग एजेंट के लिए पेवर्ल्ड को क्यों चुनें?
सीटों का तुरन्त मिलने के कारण बस से यात्रा करना लोगों का पसंदीदा बनता जा रहा है। इसके अलावा यह आम जनता के बीच एक पसंदीदा विकल्प भी बनता जा रहा है। बस बुकिंग ऑनलाइन टिकट लोगों का पसंदीदा बनता जा रहा है क्योंकि यह एक बहुत सस्ता यात्रा विकल्प है। पेवर्ल्ड अपने सभी रिटेलरों को देश के सभी मुख्य रास्तों पर अपने ग्राहकों के लिए बस की टिकट बुक करने की सुविधा देता है। वर्तमान समय में पेवर्ल्ड देश भर में लगभग 1.3 लाख से अधिक बस के रास्तों के लिए एजेंटों को बस टिकट ऑनलाइन बुकिंग करने और उसे मैनेज करने की सुविधा देता है। पेवर्ल्ड सबसे अच्छी-इन-क्लास सुविधाएँ प्रदान करता है जिसमें अपनी पसंदीदा सीट को चुनना या अपनी बस टिकट बुकिंग ऑनलाइन ही कैंसिल करना और रिटेलरों को टिकट कैंसिल करने पर तुरंत रिफंड की सुविधा का मिलना और हरेक बुकिंग पर एक अच्छा कमीशन मिलना शामिल होता है। सभी प्रमुख सरकारी ऑपरेटर पेवर्ल्ड प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हैं।
4. पेवर्ल्ड बस टिकटिंग एजेंट बनने के क्या फायदे हैं?
पेवर्ल्ड ऑनलाइन बस बुकिंग एजेंटों को कई फायदे देता है। इनमें से कई फायदे निम्न हैं - 1) पेवर्ल्ड सभी मुख्य सरकारी (आरटीसी) और कई अन्य निजी बस ऑपरेटरों के लिए ऑनलाइन बस बुकिंग की सुविधा देने का काम करता है। 2) पेवर्ल्ड किसी भी बस का टिकट कैंसिल करने पर बस टिकट एजेंट को तुरंत ही पैसे रिफंड करता है। 3) बुकिंग के समय अपनी पसंद के अनुसार अपनी सीट चुनने की सुविधा भी मिलती है। 4) पेवर्ल्ड में सभी तरह की सीटें और बसें उपलब्ध हैं जैसे सामान्य नॉन-एसी/डीलक्स एसी/वोल्वो और डबल एक्सल प्रीमियम। 5) पेवर्ल्ड रिटेलरों को सबसे अच्छा कमीशन देने का भी काम करता है। 6) अधिक कमाई के लिए रिटेलरों के लिए मार्क-अप सुविधा भी उपलब्ध है।
5. पेवर्ल्ड इंडिया का कमीशन स्ट्रक्चर कैसे काम करता है?
पेवर्ल्ड ही एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो रिटेलरों को सिर्फ एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन के साथ ही अपना ऑनलाइन कारोबार शुरू करने और उसे चलाते रहने की सुविधा देता है। वे सभी रोटलरों या दुकानदारों को एक यूनीक बिजनेस शुरू करने का अवसर कंपनी देती हैं। जो व्यक्ति बहुत कम से कम निवेश करके भी अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो पेवर्ल्ड के साथ काम कर सकते हैं। पर यह एक ऑनलाइन बिज़नेस है और इस ऑनलाइन बिजनेस को बनाए रखना इतना आसान नहीं है क्योंकि ऑनलाइ बिजनेस में शामिल कई मुश्किलें किसी भी ऑफ़लाइन बिजनेस से अधिक होती हैं। इसलिए एजेंटों के रूप में बस टिकट बुक करने का यह बिजनेस कई मुश्किलों का सामना कर सकता है पर इसमें सही समय पर जरूरी फैसले लेने की जरूरत है। यह सिर्फ और सर्फ पेवर्ल्ड इंडिया में संभव है कि इसने बस बुकिंग के मामले में कम से कम आप 100 रुपये के निवेश के साथ अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं और पैसा कमाना शुरू कर सकते है। जब भी कोई ग्राहक कंपनी के रिटेल टच पॉइंट से टिकट बुक करने के लिए बस टिकट बुकिंग एजेंट का इस्तेमाल करता है, तो एजेंट को भी कुछ न कुछ कमीशन जरूर मिलता है। हरेक पेवर्ल्ड सर्विस के साथ जब भी कोई ग्राहक अपनी सेवाओं के लिए पेमेंट करता है तो बस बुकिंग एजेंट को ख़ुद ही एक निश्चित राशि मिलती है जो कि सीधे उसके बैंक खाते में डाल दी जाती है। पर पेवर्ल्ड के पास सभी सेवाओं के लिए एक अलग अलग कमीशन स्ट्रक्चर है। उदाहरण के लिए, जब भी कोई रिटेलर पेवर्ल्ड से बस टिकट बुक करता है, तो उसे यह जरूर याद रखना चाहिए कि टिकट बुकिंग की संख्या जितनी अधिक होगी, उतना ही अधिक उसको कमीशन प्राप्त होगा। वह अपनी हरेक बुकिंग पर 7% तक कमीशन कमा सकता है जो कि बुक किए गए ऑपरेटर के आधार पर अलग अलग भी हो सकता है। पेवर्ल्ड के साथ वे बिना किसी अतिरिक्त लागत के मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज जैसी अन्य सेवाओं का विकल्प भी चुन सकते हैं और उसका लाभ उठा सकते है । बस बुकिंग एजेंट के अलावा रिटेलर कई अन्य सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं जैसे कि मनी ट्रांसफर, रेलवे ई-टिकट, बिल का भुगतान, हवाई यात्रा के लिए ई-टिकट रिजर्वेशन इत्यादि।इन सभी सुविधाओं का उपयोग करके वह अपनी बिक्री बढ़ा सकते हैं और अधिक पैसा कमा सकते हैं। पेमेंट के लिए कई माध्यमों का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड इत्यादि।
6. मुझे पेवर्ल्ड के बारे में और बताएं।
पेवर्ल्ड फिनटेक कंपनी द्वारा स्थापित की गई है जिसको कि भारत के लोगों को वित्तीय सेवाएं या वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए मान्यता मिली हुई है। पेवर्ल्ड की स्थापना 2006 में की गई थी और अब तक पूरे भारत 739 जिलों में से 630 जिलों में 250,000 से अधिक रिटेलरों तक इसका नेटवर्क फैल चुका है। पिछले कई रिपोर्टों में पता चला है कि इस प्लेटफॉर्म की सहायता से प्रतिदिन 200,000 से अधिक लेनदेन किए जाते हैं। पेवर्ल्ड की मदद से उपयोगकर्ता एईपीएस, मनी रेमिटेंस, मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज, बीबीपीएस बिल पेमेंट, लोन, बीमा, म्यूचुअल फंड और कई अन्य सेवाएं भी ले सकते हैं। पेवर्ल्ड के माध्यम से हम वर्तमान समय में भारत में वित्तीय समावेशन को और तेज करने के लिए इस चुनौती से भरे माहौल में भी काम कर रहें हैं और काफी हद तक हम इस उद्देश्य को पाने में सफल भी जायेंगे। इस मुश्किलों से भरे समय में भी सम्पूर्ण भारत में हमारे बीसी बस टिकट बुकिंग एजेंटों को वित्तीय सेवाओं को उपलब्ध कराने की अनुमति प्रदान करने के लिए हम भारत सरकार के आभारी है। पेवर्ल्ड वर्तमान में 50,000 BC फ्लाइट एजेंट के माध्यम से 25 मिलियन व्यक्तियों को वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध करवाती हैं। हम चाहते हैं कि मुश्किल से मुश्किल समय में भी, इस महामारी के दौर में बिना किसी बाधा व दुष्प्रभाव के उपभोक्ताओं को वित्तीय सुविधाएं पहुंचाई जा सके। ज़मीनी स्तर पर पेवर्ल्ड वित्तीय जानकारी और प्रक्रिया के विषय में लोगों तक सूचनाएं साझा कर रही है। हम एक टीम की तरह काम करते हैं और इस महामारी में भी पेवर्ल्ड द्वारा पूरे पेशेवर तरीके और लगन से उपभोक्ताओं को सेवाऐं दी जाती हैं।