लोन सेवाएं

बी2बी ऋण

पेवर्ल्ड एक बटन के क्लिक से ऋण के लिए आवेदन करने के द्वारा व्यापारियों को उनके व्यवसाय को बढ़ाने में मदद करता है। यह इंटेलीजेंट लोन प्लेटफॉर्म, जिसे आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस को सम्मिलित कर विकसित किया गया है, पूरी तरह एकीकृत आधार एवं इंडिया स्टैक क्षमताओं का उपयोग करता है ताकि कागज रहित वितरण प्राप्त किया जा सके। विभिन्न एन.बी.एफ.सी. और टैक्नोलोजीकल कंपनियों के साथ पेवर्ल्ड का रणनीतिक टाई-अप अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऋण की प्रक्रिया को पहले से सरल और सहज बनाता है।

बी2सी ऋण

धन की आवश्यकता कभी भी उत्पन्न हो सकती है। यह व्यक्तिगत कारणों से हो सकती है या किसी अवसर में निवेश करने के कारण। इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए पेवर्ल्ड अपने उपभोक्ताओं को बी2सी ऋण सेवा उपलब्ध कराता है। पेवर्ल्ड अंतिम उपभोक्ताओं को उनके निवेश और लेनदेन के इतिहास के आधार पर नैनो/पर्सनल ऋण प्राप्त करने की अनुमति देता है। इन ऋणों पर आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से कार्यवाही की जाती है।